चेन्नई। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद तमिलानाडु लौटे एक व्यक्ति की शनिवार . को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या दो हो गई है। वहीं राज्य में इसके संक्रमितों की संख्या ब?कर 411 हो गई है।पुलिस सूत्रा ने बताया कि विल्लुपुरम में निजामुद्दीन मरकज से लौट एक 53 वषीर्य व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मुंडियाम्बक्कम सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। यह निजामुद्दीन मरकज से जुटी राज्य में पहली मौत है। यह व्यक्ति सिंगारथोप्पु में वंदिमेडु का रहने वाला था और वी पगनदाई किट्टी रोड पर एक स्कूल का हेडमास्टर था। वह उन नौ लोगों में शामिल थामें भती कराया गया था। राज्य में कोरोना महामारी के कारण पहली मौत 26 मार्च को मदुरै में राजाजाई अस्पताल में एक 54 वषीर्य व्यक्ति की हई थी। उसका विदेश यात्रा को कोई इतिहास नहीं था। स्वास्थ्य मंत्री डॉ मी विजयभास्कर ने बताया कि रोगी पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त था तथा स्टेरॉयड पर निर्भर था। इसके अलावा उसे अनियंत्रित मधुमेह और उच्च रक्तचाप की भी बीमारी थी। उसके परिवार का एक सदस्य संक्रमित पाया गया है और आइसोलेशन में रख दिया गया है।कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता जा रहा हैशनिवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2900 के पार चली गई। कोविड-19 से अब तक देशभर में जहां 68 लोग जान गंवा चुके हैं और 183 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दुनिया में 10 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हैं तो 55 हजार से अधिक की जान जा चुकी है।22
तमिलानाडु लौटे एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत, राज्य में इसके संक्रमितों की संख्या 411 हो गई है