नई दिल्लीपंजाब के अमतसर में कोरोना वायरस होने की आशंका से एक दंपति ने आत्महत्या कर ली। डॉक्टरों ने इनके शवों का पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया है। घटना अमृतसर के बाबा बकाला के सठियाला गांव की है। मृतकों के नाम गुरजिंदर कौर और बलविंदर सिंह हैं। पति की उम्र 65 साल थी और पत्नी 63 वर्ष की थी। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि हम कोरोना वायरस के कारण नहीं मरना चाहते हैं। हमें कोरोना से टेंशन हो गई थीझारखंड की राजधानी रांची के अशोक नगर में एक यवक ने कोरोना से बीमार होने की आशंका में फंदे से झुलकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है। मृतक का नाम पप्पू . कमार सिंह है और वह मल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के पीरो का रहने वाला है। वर्तमान में वह अशोक नगर रोड नंबर चार में निखिल रंजन नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर . रहता था। पप्पू ऑटो चला कर परिवार का पालन पोषण करता था सचना मिलने के बाद शक्रवार की सबह अरगोडा पलिस मौके पर पहंचीपप्प का शव बरामदे के ग्रील में फंदे से झलता हआ मिला है। शव का पंचनामा करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया हैमकान की तलाशी के दौरान पुलिस ने पप्पू के कमरे से राशन के सामान के अलावा दस हजार रुपए नगद बरामद किया हैसाथ ही पुलिस को उसके घर से बना हआ खाना भी मिला। पालिाने शाळा जतायी है कि पुलिस ने आशंका जतायी है कि रात में उसने खाना भी नहीं खाया है। अरगोडा थानेदार विनोद कमार ने बताया कि पप्प मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज रिनपास में भी चल रहा था। कोरोना वायरस क खतर का लकर वह काफा के खतरे को लेकर वह काफी डिप्रेशन में थाइसलिए उसने आत्महत्या की होगी। मामले पुलिस ने मकान मालिक निखिल के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है ।मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि पप्पू ही उनक घर का सारा काम करता था। मकान के पीछे साइड उसे एक कमरा दिया गया था। इसमें वह अकेले रहता था। कुछ दिनों से पप्पू काफी तनाव में था। पप्पू कहता था कि वह ऑटो चलाता है। कई तरह के यात्री चलाता है। कई तरह के यात्री उसके ऑटो में सफर करते हैं। कौन जाने किस यात्री को कोरोना बीमारी रही होगीऐसे उसे भी कहीं कोरोना बीमारी नहीं हो जाए। उन्होंने आशंका जतायी है कि इसी तनाव के कारण हा उसन आत्महत्या का कारण ही उसने आत्महत्या की होगी। मकान मालिक ने यह भी बताया कि बधवार की रात उसने खाना भी नहीं खाया था ।निखिल ने पुलिस को बताया कि पप्पू सुबह ही उठकर बाहर निकल जाता था। शुक्रवार को काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला। जब वह उसे बुलाने के लिए गये तब देखा कि बरामदे की ग्रील में गमछा से पप्पू झूल रहा है। इसके बाद उन्होंने अरगोड़ा पुलिस को सूचना दी झारखंड में कोरोना के नोडल अफसर डॉ ब्रजेश मिश्रा कहते हैं अगर आप का दुकानदार कोरोना से पीडति है ता उसक द्वारा दिए गए रुपए या उसके द्वारा स्वैप करने के बाद लौटाया गया आपके एटीएम कार्ड से भी कोरोना हो सकता है। मरीज द्वारा छए गए टच स्क्रीन या दरवाजे की कंडी को छूने के बाद उसी हाथ से को छूने के बाद उसा हाथ से अपनी नाक, आंख छने से भी कोरोना हो सकता है। मरीज के छुए हुए सामान छुने, हाथ मिलाने और मरीज की छींक या खांसी के छींटे पड़ने से कोरोना हो सकता है।